लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार


लखनपुर नगर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में माहे रमजान के समापन उपरांत 31 मार्च दिन सोमवार को हर्षोउल्लास और शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्यौहार मनाया गया है। ईद की नमाज अदा करने नए पोशाक पहन बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पहुंचे जहां।नगर के ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम खालीदुउल कादरी के द्वारा ईद का नमाज 9 बजे अदा कराई गई। देश में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी गई। सलाम पढ़ने के बाद सभी एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाए गए जहां सुबह से लेकर शाम तक एक दूसरे के घरों में जाकर ईद की मुबारकबाद देते हुए मीठी सेवइयां खाई। गौरतलब है कि ईद के नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग पूर्वजों के कब्रों में जाकर फातिहा पढ़ी गई। वही हजरत जामासाह रहमतुल्ला अलैह के दरगाह में दिनभर लोगों का ताता लगा रहा जहां मुख्य रूप से कमेटी के सदर हाजी कयामुद्दीन अंसारी, नायब सदर शाकिर अंसारी, खजांची समीम खान, सेक्रेटरी समीम खान बल्लू, नसीम उल हक अंसारी, सदस्य हाजी इदरीश खान, शहाबुद्दीन खान ,नसरत अली, साबिर अंसारी, समस खान, मौलाना हसन रजा हाफिज शमसीर फिरदौस अख्तर, जानिसार अख्तर हासिम खान, इमरान अंसारी, महफूज हैदर ,शमशेर आलम, शाहबाज खान ,इनायत अंसारी ,फिरोज, नूर आफताब, सेराज खान कमेटी के सभी सदस्य व मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।





