लखनपुर नगर पंचायत में दुकानों की नीलामी का टेंडर हुआ निरस्त, विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कम दरों में होगी दुकानों की नीलामी

लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 स्थित शिवम कंपलेक्स और अटल परिसर में बने दुकानों की 28 मार्च को नीलामी होने थी। नगर पंचायत कार्यालय की ओर से अटल परिसर में दुकानों का ऑफसेट प्राइस 540662 रुपए शिवम कांप्लेक्स में दुकानों का ऑफसेट प्राइस 913459 रुपए रखा गया था। नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षदों ने सरगुजा कलेक्टर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप दुकान नीलामी के राशि को कम करने तथा लाटरी पद्धति से दुकान नीलामी करने की मांग की गई थी मांगों उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष समिति सावित्री दिनेश साहू ने दुकान नीलामी के दरों को कम करने अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा। विधायक राजेश अग्रवाल कैबिनेट मंत्री अरुण साव से इस संबंध में चर्चा किया। दुकान नीलामी राशि को संशोधित कर पुनः दुकानों की टेंडर करा दुकानों के नीलामी की जाय। मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी ने दुकान नीलामी को लेकर टेंडर निरस्त किया है।
वही संबंध में विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य दुकान का निर्माण कराया गया था। तकनीकी त्रुटि के कारण दुकानों का रेट ज्यादा हो गया था। दुकानो की नीलामी का टेंडर निरस्त करते हुए राशि को संशोधित कर दुकानों का पुनः नीलामी की जाएगी और युवाओं को कम दरों में दुकान उपलब्ध हो सकेगा।