जशपुरसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- ट्रक और मोटरसाइकिल में भिड़ंत….एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
जशपुर/ जशपुर जिले के स्टेट हाईवे में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की खबर है। हादसा फरसाबहार विकासखण्ड के ग्रामपंचायत पुगरा बहार मुख्य मार्ग पर घटित हुई है। ख़बर आ रहा है कि दो युवक बाईक में सवार होकर इस सडक से गुजर रहे थे तभी ट्रक और बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई ।दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है जबकि दूसरे युवक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।अभी तक युवको की पहचान नहीं हो पाई है ।फरसाबहार पूलिस को दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है ।पूलिस मौके पर पहुँच रही है।