बिजली की पोल मे फैला करंट.. संपर्क में आने से दो मवेशियों की हुई दर्दनाक मौत.. ग्रामीणों में दहशत का माहौल..
पोड़ी मोड़- प्रतापपुर।सूरजपुर जिला अंतर्गत प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुरती में विद्युत विभाग की लापरवाही से 11 हजार केवी बिजली के एक पोल में करंट फैल गया। इस दौरान वहां से गुजर रही दो मवेशियों की करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गनीमत यह रही कि कोई इंसान इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो जनहानि होने से इंकार नही किया जा सकता।
दुरती में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खड़े बिजली पोल के समीप से गुजरने पर दो गायों की करंट लगने से मौत हो गई।भाजयुमो युवा नेता कुंदन गुप्ता ने बताया कि एक गाय दूध दे रही थी और एक गाय गाभिन थी।मवेशियों की मृत्यु होने से पशुपालक प्रभु प्रसाद गुप्ता एवं हीरा प्रसाद गुप्ता को आर्थिक क्षति हुआ।दोनों मवेशियों की कीमत लगभग 60 हजार बताई जा रही है।इस दौरान घटना से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना रहा।