कमरे में बिस्तर पर लेटी 70 वर्षीय वृद्ध महिला के गले में पहने सोने के मोहर को अज्ञात व्यक्ति छीनकर हुआ फरार रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम उमरौली में घर के कमरे के बिस्तर पर लेटी वृद्ध महिला के गले में पहने सोने के मोहर को अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर छीन कर फरार हो गया।लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती शिवकुवेर बरगाह पति बालसाय बरगाह का उम्र 70 वर्ष ग्राम अमरोली थाना लखनपुर निवासी जो 1 मार्च की शाम लगभग 6:30 बजे खाना पीना खाकर लाइट बंद करके बिस्तर पर लेटी थी और वृहद महिला का पति बलसाय बरगाह सरपंच के रैली में शामिल होने गया हुआ था। रात लगभग 7 बजे लगभग अज्ञात व्यक्ति दरवाजा खोलकर घर के अंदर घुसा और वृद्ध महिला के गले में पहने 5 ग्राम सोने के मोहर कीमत लगभग ₹30000 छीन कर फरार हो गया। अंधेरे होने के कारण वृद्ध महिला ने अज्ञात व्यक्ति को नहीं पहचान सकी 3 मार्च दिन सोमवार के दोपहर लगभग 1:30 बजे वृद्ध महिला ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है। लखनपुर पुलिस धारा 331(4)305 (A) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है।