14 हाथियों का दल 1 सप्ताह से मैनपाट में मचा रहा उत्पात चार घरों को तोड़कर किया क्षतिग्रस्त….ग्रामीण दहशत में
अम्बिकापुर / सरगुजा जिले के उदयपुर लखनपुर सहित मैनपाट में इन दिनों हाथियों का दल तबाही मचाते हुए घरों और फसलों को तबाह कर रहे हैं बीती रात मैनपाट वन परिक्षेत्र के ग्राम पीड़िया बर पहाड़ पारा में 14 हाथियों के दल ने आतंक में जाते हुए 4 ग्रामीणों के घरों को छोड़ दिए हैं गौरतलब है कि जिले के लखनपुर उदयपुर सहित मैनपाट में अलग-अलग दल में हाथियों का उत्पात जारी है 2 दिन पूर्व ही लखनपुर और उदयपुर में हाथियों के द्वारा घरों को तोड़ते हुए फसलों को दबा कर दिया गया था वही बीती रात मैनपाट वन परिक्षेत्र में हाथियों ने मनोहर भागीरथी राजकुमार गौतम के घरों को हाथियों ने ढहा दिया बताया जा रहा है कि 14 सदस्य हाथियों का दल पिछले 1 सप्ताह से ढका हुआ है और आतंक मचा रहा है वहीं वन विभाग के द्वारा भी ग्रामीणों को समझाइश दी रही है ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो सके पीड़ित ग्रामीणों को वन विभाग के द्वारा सुरक्षित जगह पर आश्रय दिया गया है अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की घटना नहीं हुई है।