लखनपुर

लखनपुर : दुकान बंद कर घर लौट रहे 30 वर्षीय युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर झगेन तालाब के पास बुधवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी शिवबरन राजवाड़े पिता प्रेम राम राजवाडे उम्र 30 वर्ष ग्राम कोरजा घुमका पारा थाना लखनपुर निवासी जो 19 फरवरी दिन बुधवार की रात लगभग 9 बजे अपना दुकान बंद कर घर लौट रहा था। लगभग रात 10 बजे लगभग गणेशपुर झगेन तालाब के पास पहुंचा और अपना मोटरसाइकिल खड़ा करके वह पेशाब कर रहा था। इस दौरान गणेशपुर के सुनील पिता कलेशरु 20 वर्ष , राजू पिता प्रभु 21 वर्ष वहां पहुंचे और कहने लगे इतनी रात में तुम वहां। यहां क्या कर रहे हो तुम चोरी करने आए हो कहकर शिव बरन रजवाडे को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया। जब प्रार्थी मोटरसाइकिल चालू करने लगा तो दोनों आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ किया गया।जिससे युवक के सर और दाहिने कान से खून निकलने लगा। उपचार के बाद प्रार्थी शिवबरन राजवाड़े 20 फरवरी दिन गुरुवार के दोपहर लगभग 12:30 बजे लखनपुर थाना पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस धारा 296 351 (2) 115(2) 324(2)3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button