फेयरवेल पार्टी के बाद कार से स्टंट बाजी करने और शराब की बोतल लेकर हुड़दंगी करने के मामले में 11 छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा से वंचित करने और चरित्र प्रमाण पत्र में उल्लेख करने का निर्देश

अम्बिकापुर।
कुछ दिनों पूर्व फेयरवेल पार्टी मनाते हुए स्कूली छात्र छात्राओं ने स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर स्कूल में एंट्री और फेयरवेल पार्टी के बाद अंबिकापुर में तेज रफ्तार कार से फर्राटे भरते छात्रों द्वारा स्टंटबाजी करने एवं लड़कियों के कर में लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था इस दौरान लड़के शराब की बोतलें लेकर हुड़दंग कर रहे थे. स्टंट्स के दौरान 5-6 कारें शामिल थीं।
वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा ने 11 छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा से वंचित करने का निर्देश स्कूल के प्राचार्य को दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि बतौली स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा 12वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा अम्बिकापुर शहर के रिंग रोड एवं बतौली अम्बिकापुर राष्ट्रीय राज मार्ग में चार पहीया वाहन से स्टंट करते हुए एवं हांथ में शराब के बोतले लहराते हुए सोशल मिडीया, पोर्टल न्यूज एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं प्रशारित हुई हैं यह गंभीर अनुशासन हीनता, परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस अनुशासन हीनता से विभाग की छवि धूमिल हुई है एवं विद्यालय के प्रति जन सामान्य में असंतोष पनपा है। कलेक्टर द्वारा भी इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी है एवं घटना में शामिल विद्यार्थियों को विद्यालय से निलंबित करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि निम्नलिखित विद्यार्थियों को तत्काल विद्यालय से निलंबित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत करावे एवं इस संबंध में अभिभावकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करें एवं जवाब संतोष प्रद नहीं पाये जाने पर विद्यार्थियों के चरित्र प्रमाणपत्र में इसका उल्लेख किया जाये एवं आगामी परीक्षा में बैठने से वंचित किया जावे।
ज्ञात हो कि अंबिकापुर में, बटौली के स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने सार्वजनिक सड़कों पर अराजकता फैलाई। एक निजी होटल में विदाई पार्टी के बाद, किशोरों के समूहों को कार की खिड़कियों से बाहर लटकते, शराब की बोतलें लहराते और राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ गति से गाड़ी चलाते हुए फिल्माया गया। लड़कियों को कार की छतों से चिपके हुए देखा गया, जबकि लड़कों ने रिंग रोड पर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। सोमवार को शूट किए गए वीडियो तब से वायरल हो गए हैं, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।