ग्राम गणेशपुर में ग्रामीण के घर के बाड़ी में रखे पैरावट में लगी आग दमकल की टीम पहुंची मौके पर पाया आग पर काबू

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में 12 फरवरी दिन बुधवार की दोपहर ग्रामीण के घर के बाड़ी में रखें पैरावट में आग लग गई। ग्रामीणों ने दमकल टिम को सूचना दी। सूचना उपरांत दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर राजवाड़े पिता मोहन राजवाड़े ग्राम गणेशपुर गांधी चौक निवासी जो अपने घर के बाड़ी में मवेशियों के लिए चारा स्वरूप लगभग ₹6000 का पैरा घर की बाड़ी में रखा हुआ था।अज्ञात कारणों से पैरावट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप लिया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल दमकल टीम को सूचना दी गई सूचना उपरांत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आप पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आंख पर काबू पाया जाता तब तक पैरा जलकर खाक हो चुका था। पैरा के जल जाने से ग्रामीण के सामने मवेशियों के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण ने शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।