अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा हेतु शिक्षकों को दिया जा रहा आनलाईन “लक्ष्य वेध” प्रशिक्षण
मैनपाट – जिला मिशन संचालक राजीव गांधी मिशन जिला सरगुजा के निर्देशानुसार एवं शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में विकासखंड मैनपाट में शिक्षा के उच्च गुणवत्ता स्तर को प्राप्त करने शिक्षकों को लक्ष्य-वेध पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 17/ 6 /2020 से 21/6 /2020 तक प्रतिदिन 3:00 से 5:00 तक गूगल मीट एप के माध्यम से दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण राज्य के कार्यक्रम समन्वयक सुनील मिश्रा ने शुरू किया है इसमें नम्रता दामके (व्याख्याता) शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय एवं मास्टर ट्रेनर बन्दना महथा ,प्रियंवदा भगत एवं वेदराम यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्या सीखना है के स्थान पर कैसे सीखना है और कैसे हम अपने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा की ओर ले जा सकते हैं इस विषय पर निरंतर शिक्षकों का मार्गदर्शन प्रदान किया काम के चार स्तर पर क्रमशः कार्य करने पर जोर दिया गया है । जिसमें कहा गया है कि सबसे पहले शिक्षक को स्वयं से पहल करना होगा फिर धीरे-धीरे समुदाय भौतिक संसाधन और प्रशासन का सहयोग हासिल होता चला जाएगा।
यह प्रशिक्षण बच्चों को 21वीं सदी की चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है इसमें मैनपाट विकासखंड के सभी संकुलो से प्रथम चरण में 100 शिक्षकों को शामिल कराकर नवीन शिक्षण पद्धति का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण रवि तिवारी ए पी सी के मार्गदर्शन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुनीलदत्त पांडेय ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तजम्मुल हसन एवं विकास श्रोत समन्वयक रमेश सिंह ,संयोजक काजेश घोष व सभी संकुल समन्वयक के सहयोग से प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण में चर्चा के प्रमुख बिंदु हैं प्रत्येक विद्यालय में 3 स्तर के बच्चे पाए जाते हैं पहला धीमी गति से सीखने वाले बच्चे हैं जिन्हें असर स्तर के बच्चे कहा जाता है , दूसरा मध्यम गति से सीखने वाले बच्चे जिन्हें नाज़ स्तर का कहा जाता है और तीसरा तीव्र गति से सीखने वाले बच्चे जिन्हें पीसा स्तर कहा जाता है। प्रशिक्षण का उद्देश्य 100% बच्चों को पीसा स्तर के लिए तैयार करना है ताकि 21वीं सदी के कौशल के लिए तैयार हो सके उनका ज्ञान भी बढ़ सके इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में मैनपाट ब्लॉक के लगभग 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है बाकी अन्य शिक्षको को दूसरे चरणों मे प्रशिक्षित किया जावेगा।