खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड महिला खेलकूद प्रतियोगिता में आईटीआई अंबिकापुर को खो खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, संस्था के प्राचार्य द्वारा खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

अंबिकापुर । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड महिला खेलकूद प्रतियोगिता में आईटीआई अंबिकापुर को खो खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर संस्था के प्राचार्य द्वारा खिलाड़ियों का किया सम्मान किया गया .आज़ दिनांक 4/12/2024को आईटीआई अंबिकापुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड महिला खेलकूद प्रतियोगिता में आईटीआई अंबिकापुर की बालिका प्रशिक्षणार्थियों द्वारा खो खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर संस्था के प्राचार्य सी एस पैकरा द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सही अवसर पर अपना कौशल,सामर्थ्य प्रदर्शित करने से सफलता की सम्भवना बढ़ जाती है l खेल से हमारी शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है साथ ही सहयोग, सामजस्य जैसे गुण स्वाभाविक रूप से व्यक्तित्व में समाहित हो जाते है. इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, विंधेश्वरी सिंह, स्नेहलता मिश्रा, राजपति मेहता, प्रियंका भगत, प्रियंका पटेल बालिका छात्रावास अधि क्षिका गुनीता राणा सहित अन्य प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे.