कुंवरपुर जलाशय में अज्ञात महिला का पानी में सड़ा गला तैरता मिला शव..अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर की टीम से कराया जाएगा पोस्टमार्टम
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जलाशय में गुरूवार की सुबह पानी में तैरता सड़ा गला अज्ञात महिला के शव मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना तत्काल लखनपुर थाना में दी गई । सुचना उपरान्त थाना प्रभारी अश्वनी सिंह अपने टीम के साथ कुंवरपुर जलाशय म पहुंच मौका निरीक्षण किया कर फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को सूचना दी। थाना प्रभारी ने मोबाइल में फोटो भेज कर आसपास के गांव में अज्ञात महिला का शव को शिनाख्त की गई परन्तु अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त नहीं हो सका। अंबिकापुर से आए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की उपस्थिति में पानी से शव को बाहर निकाला गया। और विभिन्न पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है। लखनपुर अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण उक्त अज्ञात महिला के शव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कुंवरपुर जलाशय में लगभग तीन से चार दिन पूर्व की सडी गली हुई लाश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपरांत ही स्पस्ट हो सकेगा की पानी में डूबने से महिला की मौत हुई है या फिर महिला की हत्या कर पानी में शव को डाला गया है। महिला का शिनाख्त नहीं होने से पुलीस कुछ भी कहने से बच रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है।