छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग

ब्रेकिंग जशपुर/ केराडीह : जियो की सर्विस से उपभोक्ता परेशान..शो-पीस बना टावर और जरनेटर….बैंकिंग कार्य भी होता है प्रभावित

जशपुर/केराडीह: रिलायंस जियो अपनी बेहतर सर्विस के दम पर जिस प्रकार करोड़ों लोगों तक अपनी पकड़ मजबूत की थी ,उसी प्रकार अब खराब नेटवर्किंग की वजह से अपनी विश्वसनीयता खो रही है। क्योंकि शहरों के मुकाबले गांव देहात में जियो की सर्विस खासी अच्छी थी। लेकिन कई महीनों से ये देखा जा रहा कि इसके नेटवर्क काफी दिक्कत कर रहे हैं जिससे मोबाइल यूजर्स काफी परेशान हैं। कुनकुरी क्षेत्र के केराडीह गांव में रिलायंस जियो के लचर सर्विस से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। स्थानीय जियो उपभोक्ता व समाजसेवी दानिश अहमद खान का कहना है कि पिछले कई महीनों से जियो के नेटवर्क सही से नहीं मिल रहे हैं, जिससे आने-जाने वाली काल्स में न तो स्पष्ट आवाज मिलती है और न ही नेट सही चलता है। नेट कनेक्टिविटी के न होने पर गाँव में स्थित एक मात्र एसबीआई बैंक भी प्रभावित हो जाता है। जिससे आए दिन सैकड़ो ग्राहक मायूस होकर अपने घर लौट रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो टावर पर मौजूद कर्मचारी आये दिन जरनेटर में पड़ने वाला डीजल चोरी से बेच देता है और जरनेटर न चलने की वजह से नेटवर्क गायब हो जाते हैं। जब बिजली की आपूर्ति होती है तभी नेटवर्क मिलता है। और जैसे ही बिजली चली जाती है। उसके साथ ही जियो का नेटवर्क भी गायब हो जाता है। आने वाले दिनों में भी स्थिति यही रही तो वो दिन दूर नहीं जब केराडीह क्षेत्र के जियो उपभोक्ता अन्य टेलीकॉम कंपनी की और रुख कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button