तीन हाथियों की मौत से अभी विभाग उबरा नहीं इधर युवक को हाथी ने कुचल कर उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत का माहौल..
प्रतापपुर। प्रतापपुर वन क्षेत्र में बीती रात जंगली हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा किया। जानकारी के अनुसार दरहोरा के आसनापारा के गेल्हा झरिया नामक स्थान पर बीती रात हाथियों को भगाने समय 18 वर्षीय मनीराम पिता मलई खेत में जंगली हाथी का शिकार हो गया जिसमें हाथी ने बेरहमी से कुचलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर आज पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। आपको बता दें सूरजपुर बलरामपुर जिले में अब तक तीन हाथियों की मौत हो चुकी है जिसे लेकर सरकार ने कार्रवाई भी की है वहीं अब हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
देखें वीडियो