बिग ब्रेकिंग: जमीन विवाद मे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या….देर रात की घटना.. क्षेत्र में दहशत का माहौल
पोड़ी मोड़- प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के दुरस्थ चांदनी बिहारपुर के पासल में शनिवार की देर शाम जमीन विवाद पर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उनके शव को कहीं छिपा दिया गया है। सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मौके पर खून के छींटे लगे कपड़े बरामद हुए हैं, वहीं शव को घसीटकर ले जाए जाने के निशान भी मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से भाजपा नेता का जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। उसी के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर थाना अंतर्गत ग्राम पासल निवासी शिवचरण काशी भाजपा नेता थे। उनका सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।
शनिवार की शाम जमीन को लेकर ही विवाद की स्थिति निर्मित हुई और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद लाश कहीं छिपा दी गई है। सूचना मिलते ही चांदनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं जिला मुख्यालय सूरजपुर की पुलिस टीम व अन्य आला अधिकारी भी जांच के लिए पहुंच चुके हैं।
खून लगी लुंगी मिली
पुलिस मौके पर पहुंची तो भाजपा नेता की लुंगी पर खून के धब्बे मिले, जो घटनास्थल के पास ही पड़े हुए थे। वहीं शव को घसीटकर कहीं ले जाने के निशान भी मिले हैं। पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी व्यक्ति द्वारा हत्या को अंजाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।