ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिले के मनोरा क्षेत्र में एक अनोखा मामला देखने को मिला, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को तरसता यह जिला एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधा के कारनामे को लेकर चर्चे में है दरअसल जिले के मनोरा अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक किशोर चौहान ने कुछ महीनों पूर्व अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कर बिसरा प्रिजर्व कर पीएम रिपोर्ट प्रस्तुत किया था ,इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात शव का कफन दफन भी कर दिया, यहा तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब सात दिन के बाद अज्ञात मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक के कपड़े, चप्पल को देख कर पहचान कर आवेदन देकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष शव का उत्खनन करवाया, इस दौरान जैसे ही शव को बाहर निकाला गया उन्होंने देखा की शव विच्छेदन ही नहीं हुवा है जबकि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस फाईल में मौजूद है ,मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से शव का पोस्टमार्टम हुवा है की नही की जांच के लिए गुहार लगाते हुवे शिकायत दिया गया , जिस पर पुलिस ने जांच किया इस दौरान शव का पुन: पीएम चिकित्सकों की टीम डा0 रोशन बरियार, डा0 श्रीमती पी0 केरकेट्टा के द्वारा शव का पीएम करने पर शव का पूर्व में चीर फाड़ नहीं करना बताया गया पुलिस की जांच में स्पष्ट हो गया की डाक्टर किशोर चौहान के द्वारा बिना पीएम किये पीएम रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जो जानबूझकर त्रुटि पूर्ण कूटरचना व, संज्ञेय अपराध है। पीएमकर्ता डाक्टर किशोर चौहान के विरूद्ध धारा 166-IPC, 167-IPC, 197-IPC, 465-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
सेवानिवृत्त बुजुर्ग दंपत्ति से सवा दो लाख की ठगी...बेटे के दोस्तों ने बेटे से ही एटीएम मंगवा कर की ठगी
सेवानिवृत्त बुजुर्ग दंपत्ति से सवा दो लाख की ठगी...बेटे के दोस्तों ने बेटे से ही एटीएम मंगवा कर की ठगी
बिग ब्रेकिंग: 3 हाथियों की मौत पर वन विभाग की पहली कार्यवाही, बलरामपुर वन मंडल के राजपुर परिक्षेत्र के रेंजर को राज्य शासन ने किया निलंबित, अभी और भी बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है निलंबन की गाज। 3 दिन में 3 हथिनियों की असमय मौत से मचा हुआ है राज्य भर में बवाल।
बिग ब्रेकिंग: 3 हाथियों की मौत पर वन विभाग की पहली कार्यवाही, बलरामपुर वन मंडल के राजपुर परिक्षेत्र के रेंजर को राज्य शासन ने किया निलंबित, अभी और भी बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है निलंबन की गाज। 3 दिन में 3 हथिनियों की असमय मौत से मचा हुआ है राज्य भर में बवाल।
Related Articles
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूली के सवाल पर भड़के प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल.. पत्रकारों को दे डाली मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी
4 weeks ago