रायपुर
बिग ब्रेकिंग: 3 हाथियों की मौत पर वन विभाग की पहली कार्यवाही, बलरामपुर वन मंडल के राजपुर परिक्षेत्र के रेंजर को राज्य शासन ने किया निलंबित, अभी और भी बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है निलंबन की गाज। 3 दिन में 3 हथिनियों की असमय मौत से मचा हुआ है राज्य भर में बवाल।
रायपुर गर्भस्थ शावक सहित 4 हाथियों की मौत पर राज्य शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बलरामपुर वन मंडल के राजपूर परिक्षेत्र के रेंजर अनिल सिंह को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अभी और और भी अधिकारियों पर कार्यवाही किया जाना है जिनमें से कुछ बड़े स्तर के अधिकारी भी हैं।