सेवानिवृत्त बुजुर्ग दंपत्ति से सवा दो लाख की ठगी…बेटे के दोस्तों ने बेटे से ही एटीएम मंगवा कर की ठगी

जशपुर-जशपुर जिले के लुडेंग निवासी सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी मार्शल तिर्की व उनकी पत्नी दीपांजलि तिर्की ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे अमनदीप तिर्की के दोस्तों ने बेटे से एटीएम कार्ड मंगाकर ऑनलाइन शॉपिंग एवं अन्य प्रकार से खर्च कर दिए। इस प्रकार कई बार मे उनके खाते से लगभग सवा दो लाख रुपए कट गए । संदेह होने पर जब दंपत्ति ने अपने पुत्र से पूछताछ की तो पुत्र ने घर से एटीएम चुरा कर अपने दोस्तों को देना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद दंपत्ति ने दोनों संदेही युवकों से अपने बैंक खाते से पैसे कटने को लेकर पूछताछ किया तो दोनों युवक गोलमोल जवाब देने लगे। इसके बाद इस घटना को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी जिसमें कोई निर्णय नहीं हो सका।
अपनी शिकायत में बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया है के की संदेही युवक नीलेश तिग्गा पिता विजय तिग्गा , गांव लवनी पारा का निवासी है जो कि एक ऑनलाइन सेंटर के नाम से दुकान चलाता है वही दूसरा युवक उसके बेटे का सहपाठी है ।
पुलिस धारा 420 के तहत मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।