नगर सहित आसपास क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन…..दुकानों बाजारों मे लगी भीड़
लखनपुर -कोरोना महामारी को लेकर शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का नहीं हो रहा पालन अनलॉक 1में छूट मिलने के बाद लखनपुर के सड़कों और बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लखनपुर के मोबाइल शॉप, कपड़ा दुकान , इलेक्ट्रॉनिक, बीज दुकानों एवं अन्य दुकानें खुलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम बेअसर साबित हो रहा है लोग बिना मास्क लगाए बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं।
वाहन परिचालन के नियम का भी पालन लोगो द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस परिस्थिति में कोरोना महामारी का खौफ लोगो में नहीं दिख रहा है यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो संक्रमण में और तेजी आ सकती है दुकानदारों द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग हेतु कोई पहल नहीं किया जा रहा है लोग एक दूसरे से सटकर बाजारों एवं दुकानों में सामानों के खरीदी कर रहे हैं साथ ही लोग बाजारों में बिना मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए बिना घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लखनपुर के स्थानीय ग्रामीण बैंक सेंट्रल बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सहित समितियों गोदामो में बीज एवं खाद वितरण के दौरान लोगों की भीड़ भाड़ देखकर ऐसा लगने लगा कि लोगों के दिलों से कोरोनावायरस जैसे भयानक महामारी का खौफ खत्म सा हो गया है बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों का हुजूम चौक चौराहा हाट बाजारों में नजर आने लगा है लोग इस बात से बेखबर है कि कोरोनावायरस का खौफनाक काला साया सिर पर मंडरा रहा है शासन प्रशासन की उदासीनता भी साफ तौर पर झलकने लगा है लिहाजा आम इंसान की जिंदगी भगवान भरोसे टिकी हुई है जाहिर तौर पर नियम कायदों की कोई अहमियत नहीं रहा बनाए नियम के मानने वाले तथा मनवाने वाले दोनों थके हुए बोझिल नजर आने लगे हैं।