Corona Brekingछत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिले में 2 कोरोना पोजिटिव मरीज की हुई पुष्टि…दोनों पॉजिटिव मरीज महिला

ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर में आज फिर 2 और कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है ,आज टेस्ट रिपोर्ट में 2 महिलाओं में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है,दोनो महिलाओं को दुलदुला के नोनियतला क्योरोण्टाईंन सेन्टर में रखा गया था ,मरीजो की पुष्टि के बाद जिले में टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 92 हो गयी है जिसमे जिले के 8 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है।
दोनो मरीजो को सुबह रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया जाएगा।बताया जा रहा है कि दोनो महिलाएं बीते 20 मई को मुम्बई से लौटी थी।