पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।आज एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जैसे ही यह खबर परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया।युवक की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सूरजपुर जिला अंतर्गत प्रतापपुर ब्लॉक के रमकोला थाना के ग्राम बरपटिया निवासी 35 वर्षीय देवसाय पिता रामदेव जाती गोड़ खेती किसानी का काम करता था।दो दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जीसके बाद से पिछले दो दिनों से वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी।किसी तरह वह अपनी पत्नी को कल समझा बुझाकर घर लाया था लेकिन पुनः कल ही शाम को फिर उसकी पत्नी मायके चली गई।जिसके बाद बीती रात देवसाय ने घर के मयार में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह जब मृतक की पत्नी वापस घर आई तो सबसे पहले उसकी नजर उसके पति पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए।खबर मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।तत्काल इसकी सूचना जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी को दी गई।शिवभजन मराबी ने पुलिस को सूचना दी और अपने खुद गाड़ी से डॉ को लेकर घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पीएम करवाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।