पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।सूरजपुर जिले के प्रेमनगर ब्लॉक के बीईओ आलोक सिंह ने स्कूलों के सफल संचालन हेतु समस्त संकुल समन्वयकों और “पढ़ई तुंहर दुआर” के ब्लॉक मीडिया प्रभारी के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की। जिसमें बीईओ ने स्कूल भवन के रखरखाव और लिपाई पोताई पर कहा वर्तमान में उच्च कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुआ है की सभी स्कूल भवनों को सफेद कलर से पोताई करना है जिस पर बीईओ ने सभी संकुल समन्वयकों को निगरानी करते हुए सभी स्कूलों के शिक्षकों को जल्द से जल्द पोताई कर उच्च कार्यालय को फ़ोटो भेजने निर्देशित किया है। स्कॉलरशिप पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सभी पात्र छात्र छात्राएं है उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो कोई भी छात्र इससे वंचित न हो आगे विद्यालयीन छात्रों के लिए शासन की महत्त्वपूर्ण योजना मध्यान्ह भोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कोरोना रूपी महामारी में सुखा राशन छात्रों के घर तक पहुंचाने राज्य सरकार ने योजना बनाई है जिसके पालन में सभी शिक्षकों के द्वारा छात्रों के घर तक जुलाई माह का सूखा राशन पहुंचाने पर चर्चा कर जानकारी चाही गई।अंत में राज्य सरकार की शिक्षा के स्तर को बनाये रखने के लिए इस लॉक डाउन में ऑनलाईन पढ़ाई हेतु एक पोर्टल “पढ़ई तुंहर दुआर” का निर्माण किया है ताकि छात्रों की पढ़ाई लगातार होती रहे इस पर सभी शिक्षक वर्चुअल ग्रुप बना चुके है और पढ़ाई भी हो रही है लेकिन हमें इस कार्यक्रम में तेजी लाते हुए इसका लाभ सभी छात्रों तक पहुंचाना है इस पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें तेजी लाने हेतु सभी संकुल समन्वयकों ने सहमति जताई। इस ऑनलाइन मीटिंग में एबीईओ प्रताप पैंकरा, बीआरसी राजेश कुजूर, पढ़ई तुंहर दुआर ब्लॉक मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, कोटेया संकुल समन्वयक मनोज पाण्डेय, चन्दननगर कमलेश्वर यादव, प्रेमनगर पुष्पराज पाण्डेय, महेशपुर सन्तलाल साहू, बकालो देवनारायण साहू, उमेंश्वरपुर विजय त्रिपाठी, विंध्याचल सतीश साहू,तारा संकुल ठाकुर सिंह, महंगई रामानंद जायसवाल, नवापारा अरविंद पाण्डेय,रामस्नेही साहू, ललन राम साहू, अमरजीत यादव उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close