रिश्वत लेते बी ई ओ ऑफिस का लेखापाल पटेल राम राजवाड़े गिरफ्तार…… मृत शिक्षक के परिजनों को पेंशन ,जीपीएफ, ग्रेच्युटी के लिए कर रहा था परेशान… एसीबी की कार्यवाही
अंबिकापुर-एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज सरगुजा जिले के लूंड्रा स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल पटेल राम राजवाड़े को दिवंगत हेड मास्टर के परिजनों से पेंशन ग्रेच्युटी प्रोविडेंट फंड की राशि निकालने के नाम पर ₹10000 रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 वर्ष पूर्व दिवंगत हुए हेड मास्टर की पुत्री ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि उसके पिता की मृत्यु 4 वर्ष पूर्व सेवा में रहते हुए हो गई थी। जिनकी पेंशन ग्रेच्युटी प्रोविडेंट फंड अवकाश राशि आदि के भुगतान के लिए लू़ंंड्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल पटेल राम राजवाड़े द्वारा पिछले 4 वर्ष से टालमटोल किया जा रहा था । बाद में लेखापाल ₹10000 लेकर भुगतान के लिए तैयार हो गया इस बातचीत को दिवंगत हेड मास्टर की पुत्री ने रिकॉर्ड कर लिया और इसकी रिकॉर्डिंग लेकर अंबिकापुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में संपर्क किया और एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ प्लानिंग कर कर ₹10000 के नोट में केमिकल लगाकर जैसे ही उसने लेखापाल को रिश्वत की राशि सौंपी पहले से तैयार बैठी
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लेखापाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।