अंवराझरिया घाट पर अंबिकापुर की युवती की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, ग्रामीण बैंक के कर्मचारी ने टाटा नेक्सान कार से कुचलकर बेरहमी से की थी हत्या

देवबर्सन सरूता । बलरामपुर जिले के अंवराझरिया घाट पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बीते 19 नवंबर को एक युवती की लाश मिली थी दरअसल अंबिकापुर की रहने वाली युवती पूजा देवांगन की लाश बीते महीने मिली थी जांच में पुलिस ने यह पाया कि
रामानुजगंज ग्रामीण बैंक में कर्मचारी आरोपी अजीत पाठक ने अपनी टाटा नेक्सन कार जिसका नंबर CG 15 DV 6495 से अपनी प्रेमिका पूजा देवांगन को कुचलकर बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी और एक्सिडेंट साबित करने की कोशिश की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
आरोपी अजीत की 28 नवंबर को शादी होने वाली थी वह अपनी शादी से पहले अपने रास्ते का कांटा हटाना चाहता था इसके लिए उसने पूरी प्लानिंग करते हुए वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह किया लेकिन आखिरकार पुलिस कड़ियां जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंच गई.
अंवराझरिया घाट पर टाटा नेक्सन कार से कुचलकर बेरहमी से की थी प्रेमिका की हत्या, कॉल डिटेल वाट्सएप चैट के आधार पर मर्डर की कड़ियां जोड़ते आरोपी तक पहुंची पुलिस..
रामानुजगंज ग्रामीण बैंक में कार्यरत आरोपी अजीत पाठक ने अपनी टाटा नेक्सन कार जिसका नंबर CG 15 DV 6495 से अपनी प्रेमिका पूजा देवांगन को कुचलकर बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी और एक्सिडेंट साबित करने की कोशिश की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
पुलिस युवती के मोबाइल से मिला डाटा, कॉल डिटेल वाट्सएप चैट के आधार पर आरोपी तक पहुंची और आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया जिसपर आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबुत लगे जो आरोपी को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहे थे.
19 नवंबर की शाम पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि अंवराझरिया घाट पर सड़क किनारे एक युवती की लाश पड़ी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल लेकर गए तक युवती की मौत हो चुकी थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार और डिजिटल एविडेंस के आधार पर जांच में पता चला कि बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले आरोपी अजीत पाठक के साथ पूजा देवांगन का प्रेम संबंध था. मृतिका आरोपी के उपर शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन आरोपी उससे शादी नहीं करना चाहता था. आरोपी अजीत की शादी दुसरी लड़की से तय हो चुकी थी. आरोपी ने अपने रास्ते का कांटा हटाने के लिए अपनी टाटा नेक्सन कार से कुचलकर प्रेमिका पूजा देवांगन की हत्या कर दी और फरार हो गया. आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.





