छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

स्वर्ग में भी मिल रहा कार्ड धारियों को राशन….अन्य राशन हितग्राहियों को कम मात्रा में दिया जा रहा राशन

लखनपुर- सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ जमीन ही नहीं वरन स्वर्ग वासियों को भी मिल रहा है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है लखनपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत कुंवरपुर शासकीय उचित मूल्य दुकान में एक स्वर्गवासी महिला के नाम राशन चावल शक्कर चना मिट्टी तेल बाकायदा आवंटित हो रहा है काबिले गौर है की कार्ड धारी महिला सविचनी सतनामी पति दल साय सतनामी की मृत्यु तकरीबन पांच छह माह पूर्व हो चुकी है बाद इसके मृतिका के नाम पर सोसाइटी में राशन प्रत्येक माह आज भी आ रहा है और उसके नाम के राशन को स्वर्ग तक पहुंचाने का कार्य दुकान संचालक कर रहा है इस तरह फर्जी तरीके से मृतिका के नाम के राशन का लाभ दुकान संचालक उठा रहा है।

 

इतना ही नही कुछ हितग्राहियों को कम मात्रा में राशन देने की शिकायत रही है। जिसमें पंवारो बाई को 112 किलो ग्राम के स्थान पर मात्र 100 किलोग्राम प्रदाय किया गया वही आरती तिर्की को 95 किलोग्राम के स्थान पर 90 किलोग्राम बबली बाइको 96 के स्थान पर 90 किलोग्राम सकली बाई को 96 किलो के जगह पर 90 किलोग्राम आरती तिर्की को 95 किलोग्राम के स्थान पर 90 किलोग्राम लक्ष्मी बाई को 112 किलोग्राम के स्थान पर 102 किलोग्राम राशन चावल का आवंटन किया गया है जाहिरी तौर पर उक्त सभी कार्ड धारियों के राशन में कटौती दुकान संचालक द्वारा किया गया है इस तरह से खुले तौर पर दुकान संचालक के द्वारा खाद्य अधिनियम का उल्लंघन बेखौफ किया जा रहा है जबकि उल्लेखित मृतिका सविचनी सतनामी का नाम मृत्यु के तत्काल बाद सूचना उपरांत विलोपित किया जाना लाजमी था परंतु खाद्य दुकान संचालक द्वारा जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया इसके अलावा चिल्लर पैसा नहीं होने के बहाने से कार्ड धारियों को बकाया पैसा भी वापस नहीं किया जाता इसकी भी जानकारी देते हुए शासन प्रशासन से जांच किए जाने की भी मांग कार्डधारी उपभोक्ताओं ने किया है।

“””””हितग्राही बसंतीया बाई””””
इस संबंध में राशन कार्ड हितग्राही बसंतिया बाई के द्वारा बताया गया की सोसायटी संचालक के द्वारा मुझे 80 किलो चावल की जगह 50 किलो ही चावल दिया गया है राशन कार्ड में 50 किलो की जगह 80 किलो राशन दर्शाया गया है।

“”””लखनपुर खाद्य निरीक्षक””
इस संबंध में लखनपुर खाद्य निरीक्षक से मोबाइल के माध्यम से बात करने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button