ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- थोक के भाव की थी चोरी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थेq
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-जानकारी के अनुसार सन्ना में फिलहाल एक व्यवसायी के मोबाइल दुकान से चोरी की घटना हुई जिसपर दुकानदार के लिखिल शिकायत पर सन्ना पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए (शासकीय कुत्ता) की मदद ली और कुत्ता दुकान से सीधे सन्ना के विकास ताम्रकार पिता मदन ताम्रकार तक पहुंचा गया । घर पर रहे युवक विकास ताम्रकार को पकड़ लिया ।
और सन्ना पुलिस विकास को थाने ले गए जब विकास से पूछताछ की गई तो उसने दुकान चोरी में अपना जुर्म स्वीकार नही किया लेकिन पुलिस के सख्ती से पूछने पर उसने अपने साथियों से किये गए और बहुत सारे चोरी की घटनाओं को काबुल कर लिया गया ।
जब उसने चोरी की अन्य घटनाओं को काबुल किया तो उसके दो अन्य साथी मुकेश और बबलू उर्फ लक्ष्मी भी घटना में शामिल होना पाया जहाँ इन्होंने मिलकर बकरी चोरी सोलर चोरी बैटरी चोरी दुकान चोरी से लेकर बहुत सारे चोरी केघटनाओं को स्वीकार किया।
वही पुलिस ने मामले की और जांच करते हुए तीनो आरोपियों को धारा 41(1.4)सीआरपीसी/ 379 भादवि के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्य मे सन्ना के टीआई सिरिल एक्का सहित सभी स्टाफ का पूरा सहयोग ने इन तक पहुचने में आसान बना दिया।
ये तीनो क्षेत्र के विभिन्न घटनाओं में शामिल है हमारा टीम सदैव जनता के साथ है हमने तीन आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है। -सिरिल एक्का, टीआई सन्ना