ब्रेकिंग जशपुर:-मनरेगा एपीओ शशिकान्त गुप्ता पर लगे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोप पर प्रभारी मंत्री के तल्ख़ तेवर….48 घंटे के अंदर दो बिंदुओं पर मांगी जानकारी
जशपुर:-
ज़िला पंचायत जशपुर में पदस्थ मनरेगा एपीओ शशिकांत गुप्ता पर लगे आरोपों के खिलाफ जांच के आदेश ज़िले के प्रभारी मंत्री दे चुके हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने बाकायदा कलेक्टर को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और प्रशासकीय राशि के दुरुपयोग किये जाने की जांच करके रिपोर्ट मांगी थी जो कि आज पर्यन्त तक नहीं मिल पाई है। इतने दिनों बाद भी जाँच प्रतिवेदन का नहीं मिल पाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने आज ही पत्र जारी किया है। जिसमें कलेक्टर से दो बिंदुओं पर 9 जून तक में जानकारी मांगी है की आयुक्त मनरेगा से शिकायत की जाँच हेतु जाँच सम्बन्धी पत्र कब प्राप्त हुआ ? और किन-किन अधिकारियों के पास शिकायत सम्बन्धी नस्ती थी ?
अब देखना दिलचस्प यह होगा की प्रभारी मंत्री के कड़े तेवर से इस पूरे मामले से जुड़े अधिकारियों पर क्या प्रभाव पड़ता है? या कहीं ऐसा न हो की मनरेगा एपीओ शशिकांत गुप्ता को बचाने के चक्कर में जाँच से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी ही न नप जाएं।