अमरजीत भगत के पहल से जिले के इन इलाकों में जल संकट से मिलेगी निजात…..जिला खनिज न्यास से मिली स्वीकृति
जशपुर:-
जशपुर जिले के कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी पीने की पानी की किल्लत बदस्तूर जारी है। लोग नदी-नाले एवं ढोढ़ी के पानी पीने को मजबूर हैं। कुनकुरी ब्लॉक के कुड़ूकेला पंचायत के गड़ाबहार बस्ती एवं बगीचा ब्लॉक के सुलेसा एवं देवडाँड़ पंचायत में भी पानी की किल्लत देखने को मिला है। खासकर गर्मी के दिनों में यहाँ के ग्रामीणों को आए दिन पानी के लिए जद्दो-जेहद करना पड़ता है।
इसकी जानकारी जब जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को हुई तो इन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त चारों जगहों के लिए जिला खनिज न्यास से सोलर पम्प सेट की स्वीकृति कराई। सोलर पंप सेट लगने से निश्चित ही इन इलाके के ग्रामीणों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सकेगा. अब उन्हें पानी के लिए मीलों दूरी तय नहीं करना पडेगा।
सोलर पम्प सेट लगने की स्वीकृति की खबर जब इन ग्रामीणों को हुई तो इनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों का कहना है कि सोलर प्लेट के माध्यम से पम्पसेट लगने के उपरांत इसके सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द हमारे सामने होंगे। अब सुबह से देर शाम तक लोगों को घर के पास आसानी से पानी मिल सकेगा।