नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का दिया संदेश..

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिले भर मे कई जगह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां आज नगर पंचायत भटगांव मे भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलेश केरकेट्टा व कार्यालयिन स्टाफ समेत जनप्रतिनिधियो ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संदेश दिया, जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण कर लोगो को जागरुक करना हर किसी का कर्तव्य है, केवल पर्यावरण दिवस ही नही बल्की हमेशा ही पौधारोपण कर सभी लोगो को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लेना चाहिए।
नगर पंचायत द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, अभियंता लोकेश राजवाङे, एकाउन्टेंट प्रशांत आचार्य, सुजीत मिश्रा समेत स्थानिय पार्षद व कार्यालयीन स्टाफ मौजुद रहे।