अम्बिकापुरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग
अब शनिवार और रविवार को भी खुलेंगी दुकाने… शाम 6बजे तक खोलने की अनुमति.. देखें आदेश
अम्बिकापुर अब अम्बिकापुर में शनिवार और रविवार को भी दुकानें खुलेगी ।अनुभागीय दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में इसकी अनुमति दी गई। इसके अतिरिक्त अब दुकानों का संचालन शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। शाम 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक संपूर्ण ब्लॉक डाउन का पालन किया जाएगा। सभी दुकानों के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था करना एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोल घेरा बनाया जाना अनिवार्य है । 2 से अधिक कर्मचारी वाले संस्थान में एक कर्मचारी की ड्यूटी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लगाया जाना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त दुकान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक के लिए एक रजिस्टर बनाया जाएगा जिसमें उनका संपूर्ण ब्यौरा दर्ज होगा।