ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर:- सरपंच उप सरपंच और पंच को हटाने, एसडीएम ने दिया आदेश
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी/फरसाबहार:-जशपुर जिले के फरसाबहार एसडीएम ने केरसई ग्राम पंचायत के सरपँच,उपरसपंच और एक वार्ड पंच को पद से पृथक करने का आदेश जारी किया है।एसडीएम कार्यालय ने इसकी पुष्टि कर दी है। यह कार्यवाही जनपद विवाद से जुड़ा हुआ है।बीते मई महीने में केरसई ग्राम पंचायत के सरपँच उपसरपंच व वार्ड पंच के द्वारा जनपद सीईओ फरसाबहार सुभाष कछवाहा के विरुद्ध 14वे वित्त की राशि से 5 प्रतिशत कमीशन मांगने के न केवल आरोप लगाए थे बल्कि जिला कलेक्टर,विधायक और जिला पंचायत सदस्य से पूरे मामले की शिकायत भी की गई थी ।इनकी शिकायत के बाद जनपद सीईओ के द्वारा सरपँच,सचिब,उपसरपंच एवं एक वार्ड पंच की मिलीभगत से केरसई ग्राम पंचायत में 14 वे वित्त से तकरीबन 13 लाख रुपये गबन करने का एक आरोप पत्र जारी कर दिया था । जनपद सीईओ के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर फरसाबहार एसडीएम ने केरसई सरपँच एवं उपसरपंच को पद से पृथक करने का नोटिस जारी किया था ।नोटिस जारी होने के बाद 20 मई को एसडीएम कोर्ट फरसाबहार में सरपँच उपसरपंच ने अपना जवाब प्रस्तुत किया था ।इसके बाद मंगलवार को फिर से इस मामले की सुनवाई हुई और सुनवाई के बाद एसडीएम ने सरपंच उपसरपंच एवं एक वार्ड पंच को पद से पृथक करने का आदेश जारी कर दिया है ।आपको बता दें कि एक पखवाड़ा पहके इसी मामले में ग्राम पंचायत केरसई के सचिव संतोष कुंवर को भी सस्पेंड किया जा चुका है।