
विश्रामपुर :कोरोना जैसी महामारी में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शिक्षकों की तनख्वाह न मिलने पर छात्र संग़ठन जोगी के भटगांव विधानसभा अध्यक्ष सीटू गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । लॉकडाउन के बहाने संस्था ने लगभग 6 महीने गुजार दिए ।लाकडाउन के पहले से भी तनख्वाह नही मिलने से शिक्षक अत्यंत गम्भीर आर्थिक स्थिति गुजर रहे है। इस विकट समस्या में शिक्षक भुखमरी जैसे हालात से गुजरना पड़ रहा है।जिस पर छात्र संग़ठन जोगी ने सूरजपुर कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया ज़िस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेने का आश्वाशन दिया है, छात्र संगठन जोगी ने कहा तीन दिवस की भीतर कार्यवाही नही की गई तो छात्र संगठन भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होगा ।
ज्ञापन देने वालो के सरफराज खान,अज्जु खान,सिट्टू गुप्ता,आकाश पांडेय,आदर्श सिंह राजपुत ,अमान खान,कुंदन विश्वकर्मा आदि प्रमुख थे