दमकल हुई नगरसेना की.. आग लगने पर अब नगरपालिका नहीं… नगरसेना से करना होगा संपर्क..
सूरजपुर/प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर सूरजपुर नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित फायर बिग्रेड (दमकल वाहन) का विधिवत हस्तांतरण एक सादे समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का, होमगार्ड कमांडेंट व्हीके लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, पार्षद अजय सिंह, होम गार्ड को किया गया।
इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का ने बताया कि दमकल वाहन के साथ वाहन चालक छक्के लाल राजवाड़े, फायरमैन विकास शुक्ला एवं सहयोगी राहुल साहू को भी नगर सेना की फायर टीम में शामिल कर सौंप दिया गया है। जून माह से दमकल का संचालन नगर सेना के द्वारा किया जाएगा। फिलहाल दमकल का सर्विस स्टेशन नगर पालिका परिसर में ही रहेगा। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट वीके लकडा को सीएमओ दीपक एक्का के द्वारा वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज एवं कर्मचारियों से संबंधित फाइल के साथ वाहन व कर्मचारियों का अधिपत्य सौंप दिया गया। आज से दमकल का संचालन नगर सेना के द्वारा ही किया जाएगा।