छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मेहमानी करने आए दो युवकों की मौके पर ही हुई मौत.. महुआ पेड़ के निचे बैठ मोबाइल से कर रहे थे बात..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।ओडगी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसनकी के आश्रित ग्राम लुकभूकीया में पेड़ के निचे बैठ मोबाईल चला रहे दो ब्यक्तियों के आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम घुईडीह के निवासी विनोद कुमार पिता गुरुदयाल गोड व देवसिह पिता ननका सिह दोनों रविवार को ग्राम लुकभूकीया में अपने जीजा लवकेश सिंह के घर मेहमानी करने आऐ थे और सोमवार को शाम पांच बजे घर के बाहर महुआ पेड़ के निचे बैठ कर मोबाइल से बात कर रहे थे तभी तेज आंधी तूफान के साथ आऐ आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से गंभीर रुप से झुलस जाने के कारण दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं।