ब्रेकिंग कुनकुरी:-पत्नी और बच्चे नहीं पाए गए पॉजिटिव…..पति निकला कोरोनो पॉजिटिव
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-जशपुर जिले से पाए गए कोरोना वायरस के 9 मरीजों में से एक मरीज अपने 2 बच्चों और पत्नि के साथ दिल्ली से वापस अपने गाँव लौटा था ।दोनो बच्चों के साथ पति पत्नि को क्योरोण्टाईंन किये जाने के बाद सेम्पल पूरे परिवार का लिया गया लेकिन पूरे परिवार में न तो पत्नि का रिपोर्ट पॉजिटिव आया न दोनो बच्चों के बल्कि परिवार का केवल मुखिया में ही वायरस का संक्रमण पाया गया है ।
जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार बीते 13 मई को दिल्ली से वापस लौटा तो उन्हें रनपुर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था और सेंटर में रह रहे अन्य प्रवासी मजदूरो के साथ इस पूरे कुनबे के भी सेम्पल लिए गए थे लेकिन सोमवार को जब रिपोर्ट आई तो मरीज के दोनो बच्चे और पत्नि कोरोना संक्रमण के चपेट से बाहर पाए गए जबकि पति याने कुनबे का मुखिया कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
बहरहाल मरीज को ईलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जबकि मरीज की पत्नि और बच्चों को एहतियात के तौर पर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी दुबारा क्वारंटाइन में रख दिया गया है।