अम्बिकापुर

छठ घाटों में एन.सी.सी, एन.एस.एस कैडेट्स द्वारा की गई पूर्वाभ्यास..छठ पूजा को देखते हुए ट्रैफिक रूट निर्धारित शहर में भारी वाहनों का प्रवेश 22 घंटे रहेगा प्रतिबंधित

अम्बिकापुर /कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में अम्बिकापुर के छठ घाट से संबंधित जलाशयों में एन.सी.सी., एन.एस.एस, स्काउट एवं गाइड तथा रेड क्रॉस के कैडेट्स की निर्धारित ड्यूटी का पूर्वाभ्यास सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, सी.एस.पी., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप साहू सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ महापर्व में सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, छठ व्रतियों के लिए निर्धारित स्थल की व्यवस्था तथा इसमें सहयोग करने के लिए शंकर घाट, घुनघुट्टा जलाशय, मौलवीय बांध, दर्रीपारा तालाब, चम्बौथी तालाब, गंगापुर तालाब, महामाया मंदिर तालाब, केना बांध तालाब, शिवधारी तालाब, खैरबार रोड तालाब, मरीन ड्राइव तालाब, बिशुनपुर तालाब आदि में एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट एवं गाईड, रेड क्रॉस के कैडेट्स/ वालंटियर्स की ड्यूटी सहयोग के लिए लगाई गई है। सभी वालंटियर्स तथा उनके सहयोग के लिए चयनित व्यक्तियों की नदी, तालाब एवं जल स्त्रोत के आस-पास निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर भीड़ नियत्रंण एवं कोविड-19 के गाईडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए, सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का नियमित उपयोग करने एवं आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना है।
छठ महापर्व की तैयारी के लिए आयोजित पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, एन.एस.एस, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री विनितेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि छठ महापर्व में सहयोग करने के लिए जिनकी ड्यूटी शंकर घाट में लगाई गई है वे सभी स्वयं सेवक 9 नवम्बर को दोपहर 02ः00 बजे से अतिरिक्त शेष स्थलों में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वे 10 नवम्बर को भी दोपहर 02ः00 बजे से प्रभारी अधिकारी के साथ उपस्थित रहेंगे।
के
शहर में भारी वाहनों का प्रवेश 22 घंटे रहेगा

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में छठ पहापर्व 9 से 11 नवम्बर 2021 तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा काफी संख्या में नदियों अथवा तालाबों के घाट पर एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर पूजा-अर्चना की जाती है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशानुसार ट्रेफिक रूट निर्धारित किया गया है।

शंकर घाट एवं घुनघुट्टा बांध की ओर आने-जाने वाली चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। नए बस स्टैण्ड से रामानुजगंज की ओर आने-जाने वाली बसें गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस रोड, साईं बाबा कॉलेज डिगमा, सरगंवा, चिखलाडीह, सिधमा-ककना होते हुए आना-जाना करेंगी। इसी तरह नए बस स्टैण्ड से प्रतापपुर रोड में आने-जाने वाली यात्री बसें, अन्य वाहनों, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस रोड, साईं बाबा कॉलेज डिगमा, सरगंवा होते हुए आना-जाना करेंगी। दरिमा की ओर आने-जाने वाली बसें एवं अन्य वाहनों के लिए करंजी चौक तथा दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है। नए बस स्टैंड से मनेन्द्रगढ, वाड्रफनगर, बिलासपुर, रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने-जाने वाली बसें यथावत चलेंगी।

10 नवम्बर को दोपहर 12ः00 बजे से 11 नवम्बर 2021 के प्रातः 10ः00 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शंकर घाट के छठ श्रद्धालुओं हेतु पार्किंग व्यवस्था के तहत चार वाहनों पार्किंग संजय पार्क के सामने खाली मैदान में एवं दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थन ढाबा के पास स्थित खाली मैदान में निर्धारित किया गया है। घुनघुट्टा छठ श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था के तहत अम्बिकापुर तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन घुनघुट्टा नदी पुल से पहले मंदिर के बगल खली खेत एवं दरिमा के ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पावर हाउस के सामने रखे जाएगें। दरिमा मोड़ से रायगढ रोड, सांड़ बेरियर से बिलासपुर रोड, अजिरमा बेरियर से मनेन्द्रगढ रोड, एफ.सी.आई गोदाम, चठिरमा से बनारस रोड, ककना मोड़ से रामानुजगंज रोड तथा आर.टी.ओ ऑफिस के पास से प्रतापपुर रोड पर भारी वाहन एवं मालवाहन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button