बलरामपुर
अम्बिकापुर से रामानुजगंज जा रहा सीमेंट लोडेड ट्रक बोलेरो से साइड लेते वक्त आंवराझरिया घाट पर पलटा
अम्बिकापुर से सीमेंट लेकर रामानुजगंज की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक CG 1 5CY 6373 आज सुबह 5 बजे अंवराझरिया घाट पर बोलेरो वाहन चालक की गलती के कारण यह अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी को चोटें आई हैं दोनों घायल हैं।ट्रक ड्राइवर की सुझबुझ से ट्रक खाई में गिरने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया।