संभाग का उपनिदेशक एलीफेंट रिजर्व कार्यालय परिसर बना शराबियों का अड्डा
अम्बिकापुर सरगुजा संभाग का उपनिदेशक एलीफेंट रिजर्व कार्यालय परिसर इन दिनों शराबियों का अड्डा बना हुआ है।सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि शाम होते ही दफ्तर के कतिपय कर्मचारी शराब खोरी करने लगते हैं और परिसर को शराब का अड्डा बना कर जाम छलकाते हैं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कार्यालय के बाजू में स्थित बाउंड्री में शराब की कई बोतलें पड़ी हुई है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि एलीफेंट रिजर्व कार्यालय परिसर में शाम ढलते ही कतिपय कर्मचारी जाम छलकाने का काम शुरू कर देते हैं।
परिसर में स्थित शराब की बोतलों के संबंध में जब तस्वीरों को दिखाकर उपनिदेशक एलीफेंट रिजर्व से बात की गई तो
“उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि तस्वीर दिखा कर क्या बताना चाहते हैं,यह कहकर वे इस मसले पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया लेकिन उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि परिसर चारों तरफ से खुला रहता है बाहर से कोई भी आकर शराब पी सकता है ।”
लेकिन सवाल तो यह है कि अगर बाहर के लोग आकर शराब खोरी कर रहे हैं और परिसर में शराब की बोतलों को फेक रहे हैं तो अब तक इस मामले में क्यों नहीं शिकायत की गई। जबकि दफ्तर मे कई महिला कर्मचारी कार्यरत हैं इसके साथ ही उपनिदेशक भी एक महिला है अब देखने वाली बात होगी कि उपनिदेशक की जानकारी में होने के बाद भी मामले में शिकायत की जाती है या नहीं।