अम्बिकापुर

सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अंबिकापुर में 1 करोड़ 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैकरा के नेतृत्व में सरगुजा जिले में “नवा बिहान” नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् नशे के खिलाफ लगातार सरगुजा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गांधीनगर निवासी रसेल एक्का पिता निर्मल एक्का उम्र 23 वर्ष साकिन नमनाकला के द्वारा अवैध तरीके से ब्राउन शुगर का विक्रय किया जा रहा है जो कि बिहार झारखण्ड के ब्राउन शुगर तस्करों से मिलकर खरीदी-ब्रिकी कर माल को खपाने का काम करता है। उसी क्रम में यह सूचना प्राप्त हुई की झारखण्ड निवासी मृत्यंजय गुप्ता उर्फ पप्पू सोडी एवं गीता सोनी उर्फ सोनारिन ब्राउन शुगर का खेप लेकर आने वाले हैं, जिनका इंतजार रसेल एक्का शिवधारी कॉलोनी प्रतापपुर नाका के पास कर रहा है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर एनडीपीएस के कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, रसेल एक्का के पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर, मृत्युजंय गुप्ता उर्फ पप्पू सोनी पिता स्व. सीताराम गुप्ता उम्र 52 वर्ष साकिन सोनपुरवा, गढ़वा झारखण्ड से 105 ग्राम बाउन शुगर तथा गीता सोनी उर्फ सोनारिन पति डोमा सेठ 48 वर्ष साकिन ताराचंडी रोड सासाराम रोहतास, बिहार से लगभग 500 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 110 ग्राम हिरोईन , इस प्रकार कुल 625 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 110 ग्राम हिरोईन मौके पर जप्त किया गया। जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में कुल मूल्य लगभग 1 करोड, 10 लाख रूपये होना बताया गया है। उक्त पुरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर अलरिक लकड़ा, सउनि. रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रआर. सतीश सिंह, म.प्रआर. राधा यादव, आरक्षक शमीनुल हसन, अमृत सिंह, अतुल सिंह, अमरेश सिंह, सलीम मलिक, विरेन्द्र पैकरा, मआर. जयंती बड़ा शामिल रहे।
आगे भी “नवा बिहान” नशा मुक्ति अभियान के तहत् सरगुजा पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button