हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निर्माण से बंद रास्ते को टीएस सिंह देव की निर्देश से खुलवाया गया, सरगवां के ग्रामीणों में खुशी
अम्बिकापुर । शहर से लगे ग्राम सरगंवा में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निर्माण होने के बाद सरगंवा के ग्रामवासियों के आवागमन का रास्ता अवरोधित हो गया था जिसे आज पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन से बातचीत करके खुलवाया , अंततः ग्रामवासियों को पारम्परिक पुराने रास्ते की व्यवस्था मिल गई। सड़क के लिए ये विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था कालोनी बन जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार संपर्क किया पर सहयोग नहीं मिल पाया। अंत मे ग्रामीणों ने मंत्री सिंहदेव का दरवाजा खटखटाया ,उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता को यह निर्देश दिया कि किसी भी हाल में समस्या का समाधान किया जाए । राकेश गुप्ता ने तहसीलदार और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंच कर पुराने पारंपरिक रास्ते को चिन्हित किया और उसका पंचनामा बनाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंप दिया ।
रास्ता खुल जाने से सरगवा के ग्रामीण अत्यंत खुश तथा प्रफुल्लित है उन्होंने पंचायत में स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है । इस मौके पर राकेश सिंह ,उत्तम राजवाड़े, ग्राम पंचायत की सरपंच मीना कृष्णा सिंह , विकास सिंह, सुख रंजन सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे ।