संभागीय कोविड अस्पताल में अब 65 मरीजों का उपचार जारी…..सरगुजा जिले से 8, सूरजपुर जिले से 1, बलरामपुर जिले से 15, कोरिया जिले से 26 तथा जशपुर जिले से 15 मरीज
अम्बिकापुर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर के मीडिया प्रभारी ने बताया है कि संभागीय कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर में वर्तमान में 65 मरीजों का ईलाज जारी है जिसमें सरगुजा जिले से 8, सूरजपुर जिले से 1, बलरामपुर जिले से 15, कोरिया जिले से 26 तथा जशपुर जिले से 15 मरीज शामिल हैं। इन मरीजों में 5 महिला एवं 60 पुरूष हैं। 31 मई को प्रातः में जशपुर जिले से 15 पुरूष तथा सरगुजा जिले से 1 महिला मरीज को भर्ती कराया गया है। इनमें से जशपुर निवासी दोनों 25 वर्षीय पुरूष, 36 वर्षीय पुरूष, 27 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय पुरूष, 22 वर्षीय पुरूष, 29 वर्षीय पुरूष को हल्की सर्दी, खांसी है एवं 32 वर्षीय पुरूष को हल्का सिर में दर्द है। 25 वर्षीय बलरामपुर के बलंगी निवासी सिम्पटम में सुधार है बाकी सभी एसिम्पटोमेटिक है। तीन मरीजों को डायबिटीज एवं हायपरटेंशन है। मैनपाट निवासी 25 वर्षीय पुरूष, बलरामपुर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, कोरिया जिले के 50 वर्षीय पुरूष एवं 48 वर्षीय पुरूष तथा अम्बिकापुर निवासी महिला मरीज का द्वितीय सैंपल जांच रिर्पोट पॉजिटिव आई है। कोविड़ वार्ड में भर्ती बलरामपुर निवासी 20 वर्षीय पुरूष एवं कोरिया जिले 36 वर्षीय पुरूष का सैंपल आज भेजा गया है। सभी सैंपल जांच रिपोर्ट अपेक्षित हैं। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।