छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग

सावधान : निवास के सामने वाहन खड़ा करने पर हो सकता है जुर्माना… महिला नायब तहसीलदार का तुगलकी फरमान

लखनपुर जहां एक तरफ राज्य सरकार यह फरमान जारी करता है कि प्रशासन के आला अधिकारी आम जनता जरूरतमंदों के परेशानी को समझते उनके साथ बेहतर सलूक करते हुए पेश आएं और हर संभव उनकी मदद करें अच्छे व्यवहार देने में कोताही न बरतें , हुकूमत के फरमान झूठे साबित होने लगे हैं। लखनपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक महिला नायब तहसीलदार की हिटलरी फरमान तथा निवास के मुख्य द्वार में वाहन खड़ा किए जाने पर मुकर्रर लगने वाले जुर्माने के लिखित बोर्ड को लेकर नगर में चर्चा आम होने लगा है जाहिरी तौर पर नायब तहसीलदार निवास के मुख्य दरवाजे के दीवार पर लिखित बोर्ड के मुताबिक दो पहिया साइकिल वाहन पर ₹20 मोटरसाइकिल पर ₹50 तथा चार पहिया वाहन खड़ा किए जाने पर ₹100 का जुर्माना वसूला जाएगा। काबिले गौर है कि महिला नायब तहसीलदार निवास के ठीक सामने बिलासपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग गुजरती है बगल में दवाई की दुकान बैंक तथा दूसरे तरह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान कई वर्षों से संचालित हैं। ऐसी स्थिति में यदि कोई अनजान व्यक्ति भूलवश गफलत में बगैर बोर्ड पढ़ें कोई भी वाहन खड़ा कर देता है तो कार्यपालिक दंडाधिकारी के दंड अर्थात जुर्माने का भागीदार होगा नगर वासियों ने इस बात को लेकर कानाफूसी होने लगा है दबे जुबान चर्चा आम है चुकी लिखे बोर्ड को लेकर आवाज बुलंद भी हो सकता है परंतु मर्यादा की हद को समझते हुए नगरवासी खामोश है मुख्य मार्ग होने के नाते कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे वाहन खड़ा करने का अधिकार रखता है वही निवास की बात करें तो निवास प्रांगण में वाहन खड़ा किया जाना शायद नाजायज साबित हो सकता है लिहाजा यह समझने की बात है नायब तहसीलदार के नायाब बेहतरीन अंदाज को सावधान के साथ हिटलरी फरमान का दर्जा नगर वासियों ने दिया है नायब तहसीलदार निवास सरकारी है या निजी इस बात पर भी सवाल सुलगने लगा है। वाहियात तौर पर लिखे बोर्ड का नगर में निंदा होने लगा है । बोर्ड के इस लिखावट ने आम जनता एवं अधिकारीयों के बीच अनदेखे फासले की लकीर खींच दी है।
वहीं नायब तहसीलदार सुश्री के द्वारा उक्त निवास जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के लिए बनाया गया था ।क्योंकि मुख्यालय में निवास नहीं होने के कारण उक्त भवन को व्यवस्था अनुरूप राजस्व विभाग के सुश्री नायब तहसीलदार को दिया गया था क्योंकि लखनपुर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से दूरदराज से आए सैकड़ों किसान प्रत्येक दिन जिला सहकारी बैंक में खाद बीज एवं धान का पैसा आहारण करने के लिए आते हैं क्योंकि निवास स्थान पर बड़ा सा पीपल का झाड़ होने के कारण छाया होने पर लोग वहां रुकते हैं जिसे देखते हुए नायब तहसीलदार मैडम को यह पसंद नहीं आता है जिससे कई बार उनके द्वारा जेल भेजने की भी धमकी देने की भी बात सामने आई है वही इस रवैया से किसानों के प्रति उक्त सुश्री नायब तहसील दार मैडम के प्रति जन आक्रोश भी है क्योंकि कोविड 19 कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोग अपनी नाराजगी व्यक्त भी नहीं कर पा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button