टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर ने वेतनबृद्धि, बीमा एवं कोरोना वारियर्स की सुविधा प्रदान करने सहित अन्य मांगो को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन..
सूरजपुर / प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर संगठन का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर वेतनबृद्धि नही रोकने,शिक्षकों का भी बीमा कर कोरोना वारियर्स की सुविधा प्रदान करने सहित अन्य का मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह,जिलाध्यक्ष सूरजपुर भूपेश सिंह के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी रामचंद्र सोनी,चन्द्रविजय सिंह,सुरविन्द गुर्जर,गौरीशंकर पांडेय, मिथिलेश पाठक,चंद्रदेव चक्रधारी,पीताम्बर मराबी,रहमान खान,जितेंद नाथ दुबे के साथ नवनियुक्त कलेक्टर रणबीर शर्मा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षामंत्री,प्रमुख सचिव शिक्षा के नाम वेतनबृद्धि पर रोक हटाने,शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स को मिलने वाली बीमा सहित अन्य लाभ प्रदान करने का मांग पत्र सौपा ।
प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर विनोद कुमार राय से मिलकर जुलाई में दो वर्ष सेवा पूर्ण कर लेने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन के लिए आवश्यक प्रक्रिया आरम्भ करने,शिक्षक पंचायत अवधि के दौरान कटे सीपीएस की राशि को खाता में अंतरण करने,शिक्षक एलबी संवर्ग की सेवापुस्तिका का सत्यापन कराने, व्याख्याता एलबी संवर्ग को आहरण वितरण अधिकार प्रदाय करने,विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय एवं प्राचार्य को समय सीमा में अवकाश प्रकरण का समाधान करने का ज्ञापन सौप विस्तृत चर्चा किया गया जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी पर निर्देश जारी कर जल्द समाधान करने की बात कही है।