जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस महकमे के सहयोग से 18 श्रमिकों परिवारों को वाहन व्यवस्था कर भेजा गया घर
लखनपुर यूपी से लखनपुर पहुंचे बिलासपुर के 18 श्रमिक परिवार थाने पहुंच घटना की दी जानकारी बाद इसके पुलिस के सहयोग से वाहन व्यवस्था कर श्रमिकों भेजा गया घर श्रमिकों के लिए जनपद उपाध्यक्ष में खाने पीने की सामान व्यवस्था कराई आज 1 जून को यूपी से सरगुजा जिले के लखनपुर पहुंचे दसेरा बिलासपुर के 18 श्रमिक परिवार श्रमिकों के द्वारा बताया 62 श्रमिक दसेरा बिलासपुर से यूपी इट भट्टो में काम करने गए हुए थे। लॉकडाउन होने उपरांत दसेरा बिलासपुर के श्रमिक यूपी से अंबिकापुर तक बस के माध्यम से पहुंचे बाद इसके अम्बिकापुर पुलिस के द्वारा 62 श्रमिकों के लिए दो बसों की व्यवस्था कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए में श्रमिकों को उनके घर जाने के लिए भेजा गया ।अम्बिकापुर से कुछ दूर निकलते ही वाहन चालक द्वारा बिलासपुर छोड़ने के लिए श्रमिकों से पैसे की मांग की गई श्रमिकों ने पैसे नहीं होने की बात कही जिस पर बस के चालक द्वारा बीच रास्ते में श्रमिकों को उतार दिया। श्रमिक पैदल चलकर लखनपुर थाना पहुंच घटना की जानकारी दी। पत्रकारों की सूचना पर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव ने आई टी सेल मकसूद हुसैन के माध्यम से श्रमिकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कराई गई।लखनपुर पुलिस अमले के सहयोग से वाहन की व्यवस्था कर उन श्रमिकों को घर भिजवाया गया ।