भाजयुमो मंडल कार्यसमिति की प्रथम बैठक संम्पन्न..भाजयुमो जिला पदाधिकारी व मंडल प्रभारी के आगमन पर बाइक रैली के साथ किया गया भव्य स्वागत.. नवनियुक्त कार्यसमिति का भगवा गमछा पहनाकर किया गया सम्मान.. पहली पुण्यतिथि पर युग को दी गई श्रधांजलि

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कोतबा की प्रथम कार्यसमिति बैठक तिलगोड़ा प्रांगण कोतबा में सम्पन्न हुई अतिथियों के आगमन पर कोतबा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा जोश के साथ बाइक रैली से समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया,बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व कोतबा मंडल प्रभारी अंकित बंसल,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय जी उपस्थित रहे।
कोतबा मंडल के प्रभारी अंकित बंसल ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि आज जिला नेतृत्व के निर्देश पर मंडल कोतबा का प्रभारी बनकर मैं यहां आया हूँ और कोतबा आगमन पर युवा साथियों ने जिस जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया है उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ..उन्होंने आगे कहा कि युवा मोर्चा भाजपा के रीढ़ की हड्डी है जो हमेशा सिपाही की तरह भाजपा के साथ खड़े रहती है हमे आज इस कार्यसमिति बैठक से ही 2023 के चुनाव का आगाज कर देना है केंद्र सरकार की योजनाओं को हमें घर-घर पहुंचाना है और छत्तीसगढ़ में बैठी कांग्रेस की इस भ्रष्ट सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जनता के बीच जाना है और आगामी चुनाव में इस तानाशाही सरकार को जड़ सहित उखाड़ फेंकना है और फिर से पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा कर भाजपा की सरकार बनाना है।
डीडीसी सलिक साय ने कहा कि युवा भाजपा की नींव है मैं भी सर्वप्रथम युवा मोर्चा में शामिल होकर ही आज क्षेत्र का डीडीसी बना हूं ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है उन्होंने युवाओ को बढ़चढ़कर विरोध में हिस्सा लेने व अपने क्षेत्र में जनहित की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया व आगामी चुनाव हेतु कमर कसते हुए अभी से कार्य योजना तैयार करने हेतु प्रेरित किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि धर्मान्तरण को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 12 तारीख को जिला में धर्मांतरण के विरोध में रैली करना है और साथ ही 16 से 25 तारीख तक मंडल में युवाओं के अधिकार के लिए युवा चौपाल लगाना है आप सभी युवा कार्यकर्ता तन मन से अपना काम करते रहे यदि कोई भी विरोधी आपको परेशान करता है तो तत्काल हमें सूचित करें हम इट का जवाब पत्थर से देंगे।
आईटी सेल जिला संयोजक विवेकानंद झा ने युवाओं ने अच्छा खासा जोश भरा और कहा कि कोई भी युवा राजनीति को आय का स्रोत ना समझे और अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करते हुए विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दें सोशल मीडिया प्लेटफार्म व जमीनी स्तर पर आप पार्टी हित की लड़ाई लड़ते रहे निश्चित ही आगामी चुनाव में जीत हमारी होगी।
बैठक में स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने दिया वही मंच संचालन जागेश्वर यादव व आभार प्रदर्शन भाजयुमो मंडल महामंत्री रवि आपट ने किया। बैठक में सभी नवनियुक्त युवा मोर्चा के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को भगवा गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया गया।
भाजयुमो की बैठक पश्चात भाजयुमो के जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता के सुपुत्र “युग” की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भाजयुमो मंडल कोतबा में उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भजयुमो की इस प्रथम कार्यसमिति बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन शर्मा,डीडीसी सालिक साय,सांसद प्रतिनिधि व मंडल प्रभारी अंकित बंसल,आई टी सेल जिला संयोजक विवेकानंद झा,जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,गोपाल कश्यप,सुरेंद्र बेसरा,उमाशंकर भगत,सांवरिया अग्रवाल,विजय शर्मा,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय गुप्ता,महामंत्री गौरव गुप्ता,रवि आपट,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शकीला कंवर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमवती भगत,संदीप सोनी,विकास नाग,मंडल अध्यक्ष पत्थलगांव जयपाल सिंह राजपूत,सौरभ शर्मा,शुभम बंसल,जय नरेश यादव,दीपेश रोहिला व युवा मोर्चा के साथ भाजपा के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।