सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित 99.37 फीसदी छात्र पास..12वीं प्राइवेट/कंपार्टमेंट/पत्राचार के छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 16 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक किया जाएगा.
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) घोषित करने का निर्देश दिया था. 12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया गया है. 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं. सीबीएसई यानी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के द्वारा 04 मई 2021 से 14 जून 2021 के मध्य आयोजित होने वाली 12 वीं बोर्ड लिखित परीक्षा को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद सीबीएसई 12th रिजल्ट 2021 बोर्ड के द्वारा तैयार किये गए क्राइटेरिया के अनुसार तैयार किया गया है। पिछले वर्ष की सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 13 जुलाई 2020 को घोषित किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, उमंग एप पर क्लिक करके अपना परिणाम जाँच सकेंगे।
पीएम ने छात्रों को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने 12वीं के छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”मेरे उन युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है. उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”
किस संस्थान का रिजल्ट कैसा रहा?
1. JNV- 99.94 फीसदी
2. KV – 100 फीसदी
3. CTSA – 100 फीसदी
4. सरकारी- 99.72 फीसदी
5. सरकारी सहायता प्राप्त – 99.48 फीसदी
6. स्वतंत्र- 99.22 फीसदी
लड़कियों ने मारी बाजी
इस वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का रिजल्ट 99.67 फीसदी, जबकि लड़कों का रिजल्ट 99.13 फीसदी रहा है. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेंज 0.54 बेहतर रहा है.
इतने स्कूलों को मिले रिजल्ट
सीबीएसई से संबद्ध 14,088 स्कूलों ने आज सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट प्राप्त किए हैं. पिछले साल स्कूलों की संख्या 13,108 थी.
इस साल कोई मेरिट लिस्ट नहीं
जैसा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं, बोर्ड ने इस साल सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परिणाम 2021 के साथ कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है.
दिल्ली से इतने छात्र पास
दिल्ली से 2,91,606 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 2,91,135 छात्रों ने सफलता हासिल की है.
99.37 फीसदी छात्र पास
इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 14,30,188 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से रेगुलर के छात्रों की संख्या 13,04,561 जिनका रिजल्ट जारी हुआ है. पास होने वाले छात्रों की संख्या 12,96,318 है. 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
पहली बार बिना परीक्षा के रिजल्ट
बोर्ड पहली बार बिना किसी परीक्षा के सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम घोषित करने जा रहा है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक साइट – cbseresult.nic.in, cbse.result.nic या cbse.nic.in 2021 से परिणाम देख सकेंगे.
CBSE 12th Result 2021 यहां भी कर पाएंगे चेक
1. cbseresults.nic.in
2. results.gov.in
3. cbse.gov.in
4. cbse.nic.in
5. digilocker.gov.in
6. DigiLocker app
7. UMANG app
8. IVRS
9. SMS
ऐसे तैयार हुआ 12वीं का रिजल्ट
12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया गया है. 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
सीबीएसई 10वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत है.
इन छात्रों के लिए होगी वैकल्पिक परीक्षा
सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2021 के साथ, बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा के विवरण की घोषणा करेगा, जो 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होने की संभावना है. बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं होंगे, वे वैकल्पिक परीक्षा के माध्यम से स्कोर में सुधार कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्र रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. रोल नंबर चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो चुका है. वेबसाइट पर जाकर आपको ‘Roll Number Finder’ पर जाना होगा. इस टूल्स की मदद से छात्र अपना रोल नंबर जान सकेंगे.
प्राइवेट के छात्रों को देनी होगी परीक्षाएं
12वीं के रेगुलर की परीक्षाएं तो रद्द हो गई थीं, लेकिन प्राइवेट के छात्रों की परीक्षाएं रद्द नहीं हुई थी. 12वीं प्राइवेट/कंपार्टमेंट/पत्राचार के छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 16 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक किया जाएगा.
छात्र इन बातों का रखें ध्यान
सीबीएसई कक्षा 12 के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे छात्र इन बातों का ध्यान रखें:
1. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021, मार्कशीट और प्रमाण पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड करें.
2. मार्कशीट में दी गई जानकारी की जांच करें और इसमें कोई त्रुटि होने पर अपने स्कूल से संपर्क करें.
3. अपना रिजल्ट केवल अपने डिवाइस पर देखें. अपना लॉगिन विवरण दूसरों के साथ साझा न करें. भविष्य में उपयोग के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंट ऑउट संभाल कर रख लें.
CBSE 12th Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.
CBSE Result 2021 इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
indiaresults.com
Examresults.net