झमाझम बारिश के कारण मकान गिरा, मकान मालिक ने प्रशासन से आर्थिक मदद की लगाई गुहार
लालचंद शर्मा हिंदी शिखर न्यूज़ भैयाथान । विकासखंड भैयाथान अंतर्गत बड़सरा क्षेत्र में रात्रि में हुए झमाझम बारिश से सुशील यादव का कच्चे का घर गिर गया है जिससे मकान मालिक को काफी आर्थिक क्षति हुई है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों से क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है जिसका असर ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे घरों में दिखाई देने लगा है।कल रात्रि में हुए तेज बारिश से बड़सरा निवासी सुशील यादव के घर का कच्चा दीवार ढह गया जिससे छप्पर कंडी, खपड़ा, सीट जमीन पर गिरकर बिखर गया गनीमत रात्रि होने के वजह से परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे।घर मालिक ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
पटवारी ने किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत बड़सरा के हल्का पटवारी राज किशोर प्रसाद ने तत्काल क्षतिग्रस्त मकान का भौतिक निरीक्षण कर प्राकृतिक आपदा 6–4 का प्रतिवेदन बनाकर जमा करने की बात कही।