कोरबा

कोरबा-112 टीम ने दिया अदम्य साहस का परिच,सैकड़ों मीटर पैदल चलकर बेशुध युवक को पहुचाया अस्पताल बचाई जान

अरविंद शर्मा कोरबा/पाली-    कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के शिरकत करते ही पुलिसकर्मियों में कार्य के प्रति जोश व उमंग नजर आने लगा है लिहाजा अपराध व नशे पर जमकर कार्यवाहियां देखने को मिल रही है जिससे इनकी जड़े हिल गई है।वही दूसरी और 112 टीम भी साहसिक कार्य कर आमजन के दुःख तखलीफो में कन्धे से कंधा मिलाकर पुलिस मित्र का परिचय देते हुए लोगो की जान बचाने का साहसिक कार्य कर रही है।चाहे राह कितनी भी कठिन हो हिम्मत नही हारेंगे मानो ऐसा प्रण कर लिया हो जवानों ने,112 भी हर सम्भव मदद पीड़ितों के लिए कर रही है।

जानकारी के अनुसार रात 8:30 बजे 112 पर इवेंट पर कॉल आया कि पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम औराभाटा लाफा में एक युवक आत्महत्या करने के इरादे से घर में रखें कीटनाशक को निगल गया है घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली इन्होंने तत्काल डायल 112 को कॉल किया, तत्काल जानकारी मिलने पर और कांलर के बताए पते पर डायल 112 में पदस्थ आरक्षक रमेश कश्यप,चालक भरत सिंह, कंवर बिना देर किए घटनास्थल औराभाटा लाफा के लिए रवाना हुए पर घटनास्थल से 5 सौ मीटर की दूरी पर सड़क खराब होने के कारण वाहन वहां तक पहुंच पाना संभव नही था पर डायल 112 की टीम ने अपना हौसला नहीं खोया और साहस का परिचय दिखाते हुए वाहन को घटनास्थल से 5 सौ मीटर पहले खड़ी कर पैदल घटनास्थल पहुंचे और जहर खाकर तड़प रहे इंद्रपाल कवर रामायण सिंह कंवर 25 वर्ष जोकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी जिसे उनके परिजनों के साथ हाथों में उठाकर आरक्षक रमेश कश्यप, और चालक भरत सिंह कंवर ने  5 सौ मीटर तक पैदल चल कर वहां वाहन तक लाए और तत्काल उसे शासकीय वाहन में बैठाकर पाली के सीएचसी में तत्काल भर्ती कराया गया जिसका उपचार चल रहा है इस तरह आज डायल 112 की टीम के द्वारा फिर एक युवक की जान बचाई जा सकी है इस तरह उनके परिजनों के द्वारा एवं गांव के लोगों द्वारा एक जहर खाकर तड़प रहे युवक की जान बचाने पर एवं तत्काल उसे हॉस्पिटल में जाकर भर्ती करने पर उसकी जान बचाने को लेकर उनके परिवार जनों ने डायल 112 टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

डायल 112 में पदस्थ आरक्षक रमेश कश्यप व चालक भरत सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बेशुध युवक को समय रहते अस्पताल पहुँचाया जिससे युवक की जान बच पाई।इन्होंने पुलिस का नाम गौरवान्वित किया है ऐसे साहसिक पुलिस कर्मियों की वजह से जिले में पुलिस का नाम रोशन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button