प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करोन्धा बस्ती की रोड की हालत बद से बदतर
लालचंद हिन्द शिखर न्यूज भैयाथान – प्रतापपुर ब्लॉक के पंचायत कोरोन्धा बस्ती ना जाने कितने वर्षो से सड़क का इंतज़ार कर रही है , जहां आज तक सड़क का निर्माण ही नहीं हो पाया । इससे पहले भी सरकार से गांव वालों ने कई बार मांग किया कि गांव की सड़क को बनवा दिया जाए लेकिन सिर्फ हर बार मुर्मिकरण कर के छोड़ दिया जाता है जिससे बरसात में कीचड़ और गिरने का डर वहीं गर्मी के समय उड़ती धूल मे ग्रामवासीयों को घर से निकलना पड़ता है जिससे वो गांव से मुख्यालय जा सके, परंतु आज तक सड़क का निर्माण ही नहीं हो पाया। सरकार से उम्मीद लगाए लोग बार बार सड़क की मांग कर रहे है ।
ग्रामवासियों का कहना है कि पता चला है रोड पास हो गया था लेकिन सिर्फ कागज के पन्नों में दब के रह गया । जबकि यह गांव मंत्री डॉक्टर. प्रेमसाय सिंह का संसदीय क्षेत्र है और एसईसीएल से सटा हुआ गांव है फिर भी इस गांव के विकास के लिए ना तो सरकार और ना ही कभी एसईसीएल के महाप्रबंधक ने सूध लिया। आज इस सड़क की हालत इतनी खराब है की आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है । स्कूली बच्चे का आना जाना हो या आम आदमी का लेकिन इस सड़क पर कब कोंन फिसल कर गिर जाए कहा नहीं जा सकता । यहां तक कि इस ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी कोई ठोस पहल नहीं कर पा रहे हैं करोन्धा ग्राम पंचायत का विकास आज भगवान भरोसे है। अब देखना होगा की इस गांव की सड़क की समस्या कब दूर होती है। एसईसीएल से लगे होने के कारण हमेसा सड़क में भीड़ भाड़ रहता है जिससे आये दिन हादसे की संभावना बनी रहती है , इस पंचायत का हाल तो ये है कि सड़क के साथ और भी मूलभूत सुविधाएं के लिए ग्रामवासी तरस रहे है मिला है तो सिर्फ आस्वासन , सड़क की समस्या न जाने कब दूर होगी इंतज़ार में है ग्रामवासी ।