Video : कार सवार ने पहले बाइक सवार को ठोका फिर विद्युत पोल से जा टकराया, 6 घायल
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित लखनपुर वार्ड क्रमांक 09 अशोक इलेक्ट्रिकल के समीप कार ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कार विद्युत ट्रांसफार्मर पोल से जा टकराया 6 लोग घायल हुए घायल। मिली जानकारी के मुताबिक विशाल दास पिता महेंद्र दास उम्र 17 वर्ष ग्राम केवरी निवासी जो अपने मां तिहारो पति महेंद्र दास उम्र 46 वर्ष के साथ अपने होंडा शाइन बाइक में लखनपुर किसी कार्य से आया हुआ था वह अपना कार्य कर अपनी मां के साथ अपने गृह ग्राम केवरी जाने के दौरान लखनपुर मुख्य मार्ग वार्ड क्रमांक 9 अशोक इलेक्ट्रिकल के समीप जैसे ही पहुंचा था पीछे से आकर कार क्रमांक सीजी 15 B 7204 ने जोरदार टक्कर मार दी बाइक सवार मां बेटा घायल हो गए तो वही कार सवार तेज गति से वाहन चलाते हुए भरतपुर मोड़ के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर पोल से जा टकराया कार में सवार चालक उसकी पत्नी तथा दो बच्चों घायल हो गए से ग्राम देवरी लेकर जाने के दौरान अंबिकापुर लखनपुर मुख्य मार्ग वार्ड क्रमांक 9 स्थित अशोक इलेक्ट्रिकल के समीप ग्राम जंगला से भरतपुर की ओर जा रहे कार्य क्रमांक सीजी 15 बी 7204 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे विशाल दास तथा उसकी माता तिहारो घायल हो गई जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को वाहन व्यवस्था कर उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का उपचार किया गया। तो वही उपचार के बाद नाम पता बताएं बिना कार चालक अपने परिवार को लेकर अस्पताल से फरार हो गया।